Breaking News

भीषण शीतलहर में राहत कार्यों का जायजा लेने निकले एडीएम वित्त, रैन बसेरों व अलावों का किया औचक निरीक्षण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

जनपद में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र एडीएम वित्त अरविंद कुमार देर रात्रि राहत व्यवस्थाओं का जायजा लेने शहर में निकले। उन्होंने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां ठहरे मजदूरों, बेसहारा एवं बेघर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त ने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर ठंड से बचाव के निर्देश दिए।

एडीएम वित्त द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर भी ठंड से बचाव के इंतजामों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए। रोडवेज बस अड्डे पर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सुथरे बेड-बिस्तर, पेयजल, गैस हीटर, केयर टेकर सहित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

प्रशासन द्वारा ठिठुरन भरी रातों में राहगीरों और निराश्रितों को राहत देने के उद्देश्य से शहर के 50 से अधिक प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं रैन बसेरों के बाहर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। एडीएम वित्त ने हनुमत धाम पर संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया, जहां समस्त व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं।


निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने आमजन से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति खुले में ठंड से परेशान हालत में सोता हुआ दिखाई दे, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। सहायता के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 05842-351037, 462754 एवं टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर जरूरतमंद को सुरक्षित आश्रय एवं राहत उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments