Breaking News

कर्बला तालकटोरा से चोरी हुआ कीमती ज़ुल्जना सुरक्षित बरामद, आस्था की जीत पर क़ौम में खुशी की लहर

 

ब्यूरो रिपोर्ट सैय्यद अलयूसुफ़ रिज़वी

लखनऊ ✍️

लखनऊ के कर्बला तालकटोरा से बुधवार 24 दिसंबर को चोरी हुआ कीमती ज़ुल्जना (अशर) आखिरकार सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। ज़ुल्जना के मिलते ही पूरे इलाके में राहत और खुशी का माहौल बन गया, वहीं क़ौम में इसे आस्था और दुआओं की कबूलियत के रूप में देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ईरानी नस्ल के इस कीमती ज़ुल्जना की तलाश के लिए ₹50,000 के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस प्रशासन की सक्रियता, लगातार प्रयासों और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह बड़ी सफलता मिली है।

ज़ुल्जना की सुरक्षित बरामदगी की खबर फैलते ही कर्बला तालकटोरा से जुड़े श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली। लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन-चैन व भाईचारे की दुआएं कीं।

प्रशासन की इस कार्रवाई से न केवल एक धार्मिक आस्था से जुड़ी अमूल्य धरोहर सुरक्षित लौटी है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments