Breaking News

थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग करने वाला शातिर अपराधी मुठभेड़ में घायल, एसपी शाहजहाँपुर ने दी जानकारी

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ तत्परता दिखाते हुए की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम पूरी सतर्कता और संयम के साथ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस को मजबूरन आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी।

घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments