स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
महिलाओं की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद शाहजहाँपुर में दिनांक 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसुनवाई प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी करेंगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जिससे महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान महिलाओं से जुड़े विभिन्न मामलों—जैसे घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, संपत्ति विवाद, मानसिक उत्पीड़न एवं महिला अधिकारों से संबंधित अन्य शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, अपराह्न 2:30 बजे सिंधौली ब्लॉक में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता चौपाल का आयोजन भी प्रस्तावित है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने जनपद की समस्त महिलाओं से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करानी हो तो वे अपने प्रार्थना पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ जनसुनवाई में उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित न्याय, सुरक्षा एवं अधिकारों का संरक्षण प्रदान करना है।
महिलाओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं को आयोग के समक्ष रखें।
0 Comments