पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 30.11.2025 की रात्रि गश्त के दौरान थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सौरभ पुत्र राजे उर्फ़ राजेन्द्र मिश्रा (उम्र 27 वर्ष) निवासी मोहल्ला हरदयाल कूचा, कस्बा एवं थाना पुवायाँ को जेवा बाईपास हाईवे के पास से दिनांक 01.12.2025 समय 00:52 बजे हिरासत में लिया गया।
जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से—
बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 857/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
सौरभ पुत्र राजे उर्फ़ राजेन्द्र मिश्रा, उम्र लगभग 27 वर्ष
निवासी: मोहल्ला हरदयाल कूचा, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0सं0 857/2025
धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर
अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुवायाँ में पूर्व में निम्न 11 अभियोग पंजीकृत हैं—
अगर चाहें, मैं इसका छोटा संस्करण, सोशल मीडिया पोस्ट, या थंबनेल कैप्शन भी बना दूँ।
0 Comments