Breaking News

शाहजहांपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर एसपी सख्त, साइबर क्राइम व अपराध शाखा की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 30 दिसंबर 2025।

जनपद में अपराध नियंत्रण एवं विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर  द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना साइबर क्राइम एवं अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) का ओआर (ऑफिसर रिव्यू) किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक  ने थाना साइबर क्राइम एवं अपराध शाखा में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने विवेचनाओं की प्रगति, साक्ष्य संकलन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, चार्जशीट की समयबद्ध प्रस्तुति एवं लंबित प्रकरणों के शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक  ने स्पष्ट निर्देश दिए कि साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए तथा पीड़ितों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग, विभिन्न एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध कठोर व विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर बल दिया गया।

अपराध शाखा की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक  ने संगठित अपराध, वांछित एवं इनामी अपराधियों तथा गंभीर प्रकृति के मामलों में सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विवेचनाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं, ताकि अपराधियों को शीघ्र दंड दिलाया जा सके और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

निरीक्षण एवं समीक्षा के उपरांत पुलिस अधीक्षक  ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी अभियोगों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जाएं।

इस समीक्षा बैठक से स्पष्ट है कि जनपद पुलिस अपराध नियंत्रण और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments