Breaking News

शाहजहांपुर में कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर युवक गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। दिनांक 29 दिसंबर 2025 को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नावेद अख्तर पुत्र जावेद अख्तर, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला अहमदपुर रेती, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा (32 बोर) एवं 01 अदद जिंदा कारतूस (32 बोर) बरामद किया गया। गिरफ्तारी का समय लगभग 20:50 बजे बताया गया।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 511/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि अवैध हथियार उसे कहां से प्राप्त हुआ और उसका उपयोग किन आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
पुलिस अभिलेखों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नावेद अख्तर पूर्व में भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है—

  1. मु0अ0सं0 147/24, धारा 279/323/337/354/504/506 भादवि, थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहांपुर।
  2. मु0अ0सं0 511/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में—

  • प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह,
  • उप निरीक्षक सुशील कुमार,
  • हेड कांस्टेबल संजीव कुमार (217),
  • कांस्टेबल गौरव कुमार (1750)
    शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध हथियार रखने वालों और अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Post a Comment

0 Comments