Breaking News

शराब व सर्राफा दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, SOG–सर्विलांस–थाना रोजा की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में जनपदीय SOG, सर्विलांस सेल एवं थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। संयुक्त पुलिस टीम ने थाना रोजा क्षेत्रान्तर्गत देशी शराब की दुकान में हुई चोरी तथा थाना सिंधौली क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा की दुकान में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 18.12.2025 को थाना रोजा पर वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 651/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस-2023 एवं 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा मुकरमपुर स्थित देशी शराब की दुकान का सटर काटकर रात्रि में 89 पेटी शराब के पौवे चोरी कर ले जाने की घटना कारित की गई थी।

इसी क्रम में दिनांक 17.12.2025 को थाना सिंधौली पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 479/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस-2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा सर्राफा की दुकान से आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी।

गिरफ्तारी का विवरण

दिनांक 27.12.2025 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुकरमपुर से उदियापुर जाने वाले मार्ग पर समय 23.55 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे व निशादेही से शराब, चोरी किए गए आभूषण, नकदी तथा घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. रविन्द्र पुत्र गजेन्द्रपाल, उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी ग्राम धमोरा, थाना भमोरा, जनपद बरेली
  2. शहनूर पुत्र अलीदराज, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
  3. आरिस पुत्र जान मोहम्मद, उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर

बरामदगी का विवरण

थाना रोजा से सम्बन्धित:

  • 2100 देशी शराब के पौवे (सोल्जर मार्का)
  • 01 बैटरा
  • 01 शब्बल

थाना सिंधौली से सम्बन्धित:

  • 12 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
  • 05 सिक्के
  • 02 घंटे (सफेद धातु)
  • ₹4500 नकद
  • 01 गले का हार
  • 01 चैन मय लॉकेट
  • 02 जोड़ी कुण्डल
  • 03 जोड़ी वाली
  • 03 जोड़ी फूल (पीली धातु)

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिनांक 18.12.2025 की रात्रि में मुकरमपुर चौराहे के पास देशी शराब की दुकान की दीवार काटकर शराब चोरी की थी तथा चोरी किए गए माल को नहर के पास गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। इसी प्रकार दिनांक 16/17.12.2025 की रात्रि में कस्बा सिंधौली में कोहरे का लाभ उठाकर सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर आभूषण व नकदी चोरी की गई थी।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त रविन्द्र के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित 20 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्त शहनूर के विरुद्ध SC/ST एक्ट, POCSO एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर अभियोग दर्ज हैं।
अभियुक्त आरिस के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम व चोरी से संबंधित अनेक अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी SOG मय टीम
  • उ0नि0 श्री मनोज कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी मय टीम
  • प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, थाना रोजा
  • उ0नि0 श्री सागर, थाना रोजा
  • उ0नि0 श्री राजकुमार गौतम, थाना रोजा
  • हे0का0 30 शिवपूजन सिंह, थाना रोजा
  • हे0का0 216 यासीन खाँ, थाना रोजा
  • का0 2227 अरुण तोमर, थाना रोजा
  • का0 1782 सचिन कुमार, थाना रोजा
  • का0 1169 कपिल कुमार, थाना रोजा

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।


Post a Comment

0 Comments