Breaking News

दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत पंजीकरण कैम्प आयोजित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र (हियरिंग एड), वाकिंग स्टिक, वॉकर, बैसाखी, दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों हेतु स्मार्ट केन, तथा कक्षा 9 से ऊपर के दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन अथवा डेज़ी प्लेयर उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वे दिव्यांगजन, जिन्होंने गत तीन वर्षों में उक्त योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है, अपने संबंधित विकास खण्ड में निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं, जिससे उनके लिए सहायक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

कैम्प स्थल एवं तिथि विवरण

क्रम संख्या कैम्प दिनांक कैम्प स्थान सम्बन्धित क्षेत्र समय
06 17.12.2025 विकास खण्ड बण्डा नगर पंचायत / वि०ख० बण्डा प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक
07 18.12.2025 विकास खण्ड निगोही नगर पंचायत / वि०ख० निगोही प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक

आवश्यक दस्तावेज

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र (तहसील / माननीय सांसद / विधायक / प्रमुख / प्रधान द्वारा निर्गत मान्य)
    • ग्रामीण क्षेत्र हेतु वार्षिक आय ₹46,080
    • शहरी क्षेत्र हेतु वार्षिक आय ₹56,460
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (कम से कम 40 प्रतिशत या उससे अधिक)

यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा जारी की गई।



Post a Comment

0 Comments