Breaking News

शाहजहाँपुर – वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का विस्तृत दौरा कार्यक्रम जारी, कई जिलों में होंगे महत्वपूर्ण बैठकें एवं कार्यक्रमों में शामिल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश के मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का 9 से 12 दिसंबर 2025 तक का बहुस्तरीय दौरा कार्यक्रम जारी हुआ है। मंत्री जी आगामी चार दिनों में शाहजहाँपुर, बदायूँ, बरेली, नई दिल्ली और हापुड़ में विभिन्न सरकारी बैठकों, निरीक्षणों तथा सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


📌 9 दिसंबर 2025 – मंगलवार

  • 20:05 — लखनऊ से श्रमजीवी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान।
  • 22:42 — शाहजहाँपुर आगमन।
  • 22:50 – 23:00 — स्टाफ कार द्वारा अतिथि गृह, गन्ना शोध परिषद पहुँचकर रात्रि विश्राम।

📌 10 दिसंबर 2025 – बुधवार

  • 17:00 — शाहजहाँपुर से स्टाफ कार द्वारा बदायूँ प्रस्थान।
  • 18:30 — बदायूँ आगमन, निरीक्षण भवन लो०नि०वि० पर बैठक।
  • 19:00 — मा० जनप्रतिनिधियों व वित्त विभाग अधिकारियों से भेंट।
  • 19:30 — पूनम लॉन, अलापुर रोड पहुँचकर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य के यहाँ विवाह समारोह में शामिल।
  • 20:30 — स्टाफ कार द्वारा बरेली के लिए प्रस्थान।
  • 21:30 — सर्किट हाउस, बरेली आगमन व बैठकें।
  • 22:00 — आईवीआरआई ग्राउंड इज्जतनगर पहुँचकर मा० राज्यपाल झारखंड श्री संतोष गंगवार के सुपुत्र को आशीर्वाद।
  • 23:00 — शाहजहाँपुर वापसी, रात्रि विश्राम।

📌 11 दिसंबर 2025 – गुरुवार

  • 22:44 — शाहजहाँपुर से श्रमजीवी एक्सप्रेस द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान।

📌 12 दिसंबर 2025 – शुक्रवार

  • 04:40 — नई दिल्ली आगमन।
  • 04:45 – 05:10 — यू.पी. सदन पहुँचकर विश्राम।
  • 09:30 — हापुड़ के लिए प्रस्थान।
  • 11:00 — सर्किट हाउस हापुड़ में बैठक।
  • 12:00 — ‘इन्वेस्ट इन हापुड़ सम्मिट–2025’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल (आयोजक: हापुड़ विकास प्राधिकरण)।
  • 14:00–14:30 — स्थानीय कार्यक्रम/भेंट।
  • 14:30 — वापसी हेतु प्रस्थान।
  • 16:00 — यू.पी. सदन, नई दिल्ली आगमन।

🔎 दौरे का मुख्य उद्देश्य

  • विकास एवं वित्तीय कार्यों की समीक्षा
  • जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
  • प्रमुख विभागों की बैठकें
  • निवेश एवं अवसंरचना से जुड़े कार्यक्रमों में भागीदारी
  • सामाजिक एवं पारिवारिक आयोजनों में उपस्थित होना


Post a Comment

0 Comments