स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली–मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 02 दिसंबर 2025 को कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुरूप अब नामावलियों के नये सिरे से पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है।
दावे–आपत्तियों की अंतिम तिथि 16 दिसंबर
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम-12 के तहत दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण 30 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा, जिसके उपरांत अनुपूरक सूची तैयार कर मुद्रित की जाएगी।
6 जनवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, पदाभिहीत अधिकारियों, अतिरिक्त पदाभिहीत अधिकारियों तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप सभी आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र द्वारा जारी इस आदेश के साथ आयोग का संदर्भित पत्र भी संलग्न किया गया है।
शाहजहॉपुर
0 Comments