Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेडक्रॉस के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी ने सुनी दिव्यांगजनों की समस्याएं, मृतक दिव्यांग को दी श्रद्धांजलि


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यालय में रेडक्रॉस के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी एवं ऊँ दिव्यांग जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा जनपद स्तर से आए महिला एवं पुरुष दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान दिव्यांगजनों द्वारा प्रमुख रूप से आवास, पेंशन, रोजगार तथा पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं रखी गईं।

दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत होने के उपरांत प्रतिनिधि मंडल द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा समाधान के पश्चात संबंधित दिव्यांगजनों को अवगत कराया जाएगा।

इसी क्रम में विकास खण्ड सिंधौली के ग्राम कुइंया कीरतपुर निवासी दिव्यांग महिला रामकुमारी पत्नी सर्वेस कुमार, जिनका आवास छतविहीन है, को ठंड आपदा से बचाव हेतु एक त्रिपाल उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दिव्यांग बोर्ड में प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांगजनों ने रेडक्रॉस कार्यालय को प्रमाण पत्र स्थल पर शौचालय, पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था न होने की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी एवं ऊँ दिव्यांग जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक के अंत में विकास खण्ड ददरौल, थाना सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम परसनिया निवासी 15 वर्षीय किशोर दिव्यांग हर्षित की नदी में डूबकर हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी, अमनीश सक्सेना, ऊँ दिव्यांग जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष नंद किशोर मिश्रा, बृजेश कुमार गुप्ता, रवि बाबू, ए.बी. सिंह सहित श्रीमती रामकुमारी, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती बेबी, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती संगिता देवी एवं अन्य अनेक दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. विजय जौहरी ने उपस्थित सभी सहयोगियों एवं दिव्यांगजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

— डॉ. विजय जौहरी
सचिव, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाहजहांपुर


अगर चाहें तो इसे
🗞 और छोटा अख़बारी संस्करण,
📢 प्रेस नोट फॉर्मेट,
📱 सोशल मीडिया/व्हाट्सएप न्यूज़
में भी तुरंत तैयार कर दूँ।

Post a Comment

0 Comments