स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौजूदा मौसम को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक है। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं, जिससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले भी ठंड को ध्यान में रखते हुए सोमवार से गुरुवार तक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मौसम की गंभीरता को देखते हुए अब अवकाश की अवधि बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दी गई है।
प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे सरकारी निर्देशों का पालन करें और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सतर्कता बरतें।
0 Comments