ब्यूरो रिपोर्ट: सैय्यद अलयूसुफ़ रिज़वी
लखनऊ स्थित कर्बला तालकटोरा में शब-ए-13 रजब के मुबारक मौके पर हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम की विलादत के जश्न में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस पावन अवसर पर टीवी धारावाहिक “भाभी जी घर पर हैं” में चर्चित किरदार “टिल्लू” के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता सलीम ज़ैदी विशेष रूप से कर्बला तालकटोरा पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान सलीम ज़ैदी ने मौला अली शेर-ए-ख़ुदा की शान में असरदार शायरी पेश की। “या अली मौला… या अली” के नारों से पूरा माहौल रूहानी और जज़्बाती हो उठा। उनकी शायरी पर मौजूद मोमिनीन ने तालियों और नारों के साथ भरपूर इस्तक़बाल किया।
जश्न-ए-विलादत के इस मौके पर अकीदतमंदों ने इमाम अली की पैदाइश की खुशियां जाहिर कीं, एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन, भाईचारे व इंसाफ़ के पैग़ाम को आगे बढ़ाने की दुआ की। कार्यक्रम में मजहबी अकीदत के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश भी साफ तौर पर नजर आया।
0 Comments