ब्यूरो रिपोर्ट: सैय्यद अलयूसुफ़ रिज़वी, लखनऊ ✍️
लखनऊ।
शबे-13 रजब, विलादत-ए-इमाम अली अ.स. इब्ने अबूतालिब अ.स. के मुबारक मौके पर कर्बला तालकटोरा में अकीदत और जोश के साथ भव्य महफ़िल का आयोजन किया गया। महफ़िल की शुरुआत कर्बला तालकटोरा के मुतवल्ली शादाब आगा द्वारा की गई।
इस अवसर पर मौला अली शेर-ए-ख़ुदा की विलादत की खुशी में केक काटा गया, पटाखे छोड़े गए और मोमिन-मोमिनात ने आपस में मुबारकबाद पेश की। महफ़िल में खीर और केक तकसीम किए गए, वहीं नज़्र-ए-मौला का भी एहतेमाम किया गया।
पूरे माहौल में उल्लास और रूहानी खुशियाँ देखने को मिलीं। मौजूद लोगों ने मौला अली अ.स. की पैदाइश पर खुशी का इज़हार करते हुए अमन, भाईचारे और इंसाफ के पैग़ाम को याद किया। महफ़िल में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही, जिन्होंने इमाम अली अ.स. की सीरत और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
0 Comments