शाहजहाँपुर | दिनांक: 09 जनवरी 2026
शासन द्वारा 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में आज जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से जनपद शाहजहाँपुर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत सघन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 26 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।
उपस्थित अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि हेलमेट का प्रयोग न केवल कानूनी बाध्यता है, बल्कि यह जीवन रक्षक भी है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनपद में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
0 Comments