शाहजहाँपुर | पुवायाँ | दिनांक: 09 जनवरी 2026
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक नफर अभियुक्त को अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ के कुशल नेतृत्व में की गई।
दिनांक 08/09 जनवरी 2026 की रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बसखेड़ा मोड़ से ग्राम बसखेड़ा लिंक मार्ग पर लगभग 250 मीटर आगे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है, जिसके पास अवैध वस्तु मौजूद है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पहने हुए कार्गो पैंट की दाहिनी फेंट से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अफरोज खां उर्फ प्याऊ पुत्र शब्बीर खान, उम्र करीब 36 वर्ष, निवासी ग्राम करनापुर, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर बताया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 22:44 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 15/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का थाना पुवायाँ में लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिसमें चोरी, डकैती की तैयारी, अवैध हथियार एवं गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं।
0 Comments