Breaking News

काल बनकर दौड़ा बेकाबू कंटेनर: बाइक सवार महिला की मौत, जिला सूचना अधिकारी समेत 4 घायल

 ✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : सुधीर सिंह कुम्भाणी

खैराबाद (सीतापुर)। जनपद के खैराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कंटेनर ने एक के बाद एक कई वाहनों को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत कंटेनर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।

इस दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि जिला सूचना अधिकारी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मछरेहटा चुंगी के पास मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मछरेहटा चुंगी के पास हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी, इसके बाद सड़क पर चल रही तीन कारों को रौंदते हुए काफी दूर जाकर रुका। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

अस्पताल ले जाते समय महिला ने तोड़ा दम

हादसे में बाइक सवार रेनू शुक्ला (पत्नी वीरेंद्र शुक्ला) गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडेलिया की निवासी बताई जा रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घायलों में जिला सूचना अधिकारी भी शामिल

इस दुर्घटना में कार सवार जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार समेत चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंटेनर चालक शराब के नशे में था, जिस कारण उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए—

  • कंटेनर चालक को हिरासत में लिया
  • मेडिकल परीक्षण कराकर नशे की पुष्टि की प्रक्रिया शुरू की
  • क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात बहाल कराया

ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने NH-30 पर भारी वाहनों की रफ्तार पर सख्त नियंत्रण, ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments