Breaking News

भीषण सर्दी में मानवता की मिसाल: सहयोग संस्था ने चाय-बिस्कुट व कंबल बांटकर जरूरतमंदों को दी राहत


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद में बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्था “सहयोग” द्वारा राहत कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में पंचमुखी हनुमत द्वार पर विशेष शिविर लगाकर राहगीरों एवं जरूरतमंदों को गरमा-गरम चाय, बिस्कुट के साथ-साथ कंबलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की प्रभारी स्तुति गुप्ता एवं डॉ. पुनीत मनीषी ने बताया कि सहयोग संस्था द्वारा महानगर के विभिन्न तिराहों व चौराहों पर इस प्रकार के शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं, ताकि कड़ाके की सर्दी में राहगीरों और असहाय लोगों को राहत मिल सके। ठंड के इस दौर में चाय की गर्माहट और कंबलों की मदद पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली, जिन्होंने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शाहनवाज खां एडवोकेट ने कहा कि इस समय पूरे जनपद में जरूरतमंदों को कंबलों की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस पुण्य कार्य में सहभागिता करें और जहां भी कोई जरूरतमंद दिखे, उसे कंबल प्रदान करें।

इस सेवा कार्य में शालू यादव, विकास सक्सेना, नुजहत अंजुम, एडवोकेट सफीकुद्दीन अंसारी, अंकुश गुप्ता, मोहम्मद नाजिम, सुमन गुप्ता, रुचि गुप्ता, प्रिया पाठक, बंदना गुप्ता, सरदार हरजीत सिंह, शबाब सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments