Breaking News

नाबालिगा को बहला–फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद**


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 जनवरी 2026।

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशन में,  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के मार्गदर्शन एवं  क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थाना पुवायाँ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा नाबालिग किशोरी को बहला–फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से संबंधित गंभीर प्रकरण में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया है।

संक्षिप्त विवरण

दिनांक 18.11.2025 को वादिनी द्वारा थाना पुवायाँ पर लिखित तहरीर दी गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 15 वर्ष) को बहला–फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुवायाँ पर मु0अ0सं0 829/2025, धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 87/65(1) बीएनएस तथा धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।

दिनांक 09.01.2026 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे का वांछित अभियुक्त ग्राम मझिगंवा स्थित उदना मोड़ के पास पुलिस एवं न्यायालय से बचने के उद्देश्य से कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुखवेन्द्र पुत्र रामशरण, निवासी ग्राम गुनहा खमरिया, थाना बंडा, जनपद शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्त को उसके अपराध एवं धाराओं से अवगत कराते हुए समय 10:40 बजे हिरासत में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: सुखवेन्द्र पुत्र रामशरण
  • निवासी: ग्राम गुनहा खमरिया, थाना बंडा, जनपद शाहजहाँपुर
  • उम्र: लगभग 20 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान व समय

  • ग्राम मझिगंवा, उदना मोड़ के पास रोड, थाना पुवायाँ
  • दिनांक: 09.01.2026
  • समय: लगभग 10:40 बजे

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 829/2025
  • धारा 87/137(2)/65(1) बीएनएस
  • धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट
  • थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 श्री गौरव चौधरी, थाना पुवायाँ
  2. का0 1870 बिजेन्द्र सिंह, थाना पुवायाँ

शाहजहाँपुर पुलिस नाबालिगों की सुरक्षा एवं महिला अपराधों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।



Post a Comment

0 Comments