ब्यूरो रिपोर्ट: सोम दत्त ✍️
लखनऊ के पुराने हाईकोर्ट क्षेत्र में आज प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया, जिससे क्षेत्र में यातायात और आमजन की आवाजाही सुचारु हो सके।
कार्रवाई के दौरान ACP ट्रैफिक (पश्चिम), TI जमानत अब्बास, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने स्वास्थ्य भवन से लेकर हाईकोर्ट गेट नंबर–1 और स्वास्थ्य भवन चौराहे तक फैले अतिक्रमण को हटाया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक मार्गों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और आम नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 Comments