शाहजहाँपुर, 08 जनवरी।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला ओ०टी०डी० सेल की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में वन ट्रिलियन डॉलर योजना के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2024-25, 2025-26 की प्रथम तिमाही एवं द्वितीय त्रैमासिक रिपोर्टों की समीक्षा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा ओ०टी०डी० सेल से संबंधित जनपद के घरेलू उत्पाद (GDP) अनुमान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की जी०डी०पी० को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लिए जनपद स्तर पर प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
इन क्षेत्रों में फसल उत्पादन, पशुधन, वानिकी, मत्स्य पालन, जलीय कृषि, खनन, विनिर्माण, विद्युत, गैस व जल आपूर्ति, निर्माण, व्यापार, परिवहन, वित्तीय सेवाएं और लोक प्रशासन प्रमुख रूप से शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंडा, फूल एवं फलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र के आँकड़ों की पुष्टि कर आवश्यक संशोधन करें और जिला घरेलू उत्पाद में वृद्धि के लिए सार्थक कार्ययोजनाएं तैयार करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग स्थानीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए विकासोन्मुख गतिविधियों को गति दे, ताकि जनपद के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा सके।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अनार सिंह, बी.के. साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments