शाहजहांपुर।
नगर निगम शाहजहांपुर के “मेरा शहर–मेरा घर” अभियान के अंतर्गत नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने बुधवार को महानगर क्षेत्र के एमनजई जलालनगर स्थित आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों से स्वच्छता को लेकर फीडबैक प्राप्त किया।
नगर आयुक्त ने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन को दें, जिससे स्वच्छता व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता से ही शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया कि महानगर क्षेत्र में स्थित सभी ओवरहेड टैंकों की विशेष सफाई कराई जाए, ताकि आमजन को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। साथ ही नलकूपों में लगी तकनीकी मशीनों (डोजर) को चालू अवस्था में रखने एवं किसी भी स्थान पर पाइपलाइन लीकेज होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जल, सहायक अभियंता जल, अवर अभियंता जल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं निगरानी के माध्यम से स्वच्छता और जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के प्रयास जारी हैं।
0 Comments