शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।
जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 02.01.2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा थाना तिलहर पुलिस बल के साथ थाना तिलहर क्षेत्र के बाजारों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी तिलहर ने आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने, सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। साथ ही संबंधित पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में नियमित गश्त, सतर्क निगरानी एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन की इस पहल से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है तथा क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में सकारात्मक संदेश गया है।
0 Comments