स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 2 जनवरी 2026।
इतिहास विभाग, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय द्वारा फरीदपुर विधायक एवं जनप्रिय जननेता डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उनका असामयिक निधन अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं स्तब्ध कर देने वाला बताया गया।
शोक सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल का इस प्रकार अचानक निधन समाज एवं जनजीवन के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित रहे और उनका योगदान लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।
विदित हो कि बरेली स्थित सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उन्हें मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह एक मार्मिक संयोग रहा कि उन्होंने एक दिन पूर्व ही अपना जन्मदिन मनाया था। वे दूसरी बार फरीदपुर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे।
शोक सभा में महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रोफेसर आलोक मिश्रा, प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल, प्रोफेसर आदित्य कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रभात शुक्ला, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. विकास खुराना एवं डॉ. दीपक सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे। सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments