शाहजहाँपुर, 13 जनवरी 2026।
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने व्यापक पैदल गश्त की। गश्त का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
पैदल गश्त के दौरान सदर बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं धार्मिक स्थलों का गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने तथा प्रभावी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों से संवाद कर कानून-व्यवस्था, यातायात एवं सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। आमजन को किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग भी की गई। इसके साथ ही बीट व्यवस्था, रात्रि गश्त, पिकेट ड्यूटी, एंटी-रोमियो टीम की सक्रियता एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के गश्ती एवं निरीक्षण अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित और भयमुक्त महसूस कर सके।
0 Comments