Breaking News

सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति तेज करने पर जोर जिला उद्योग केंद्र में बैंकों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 08 जनवरी। उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैंकों के प्रतिनिधियों एवं लंबित आवेदनों के आवेदकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति को गति प्रदान करना रहा।

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की गई। जिन बैंकों की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाई गई, उन्हें विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि प्रेषित फाइलों का शीघ्र निस्तारण करते हुए पात्र आवेदनों को तुरंत स्वीकृति प्रदान की जाए तथा स्वीकृत प्रकरणों में तत्काल ऋण वितरण (डिस्बर्समेंट) सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सके।

उपायुक्त उद्योग ने बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्तर से भी कम से कम 2-2 पात्र लाभार्थियों के आवेदन योजना के अंतर्गत प्रस्तुत करें, ताकि योजना का लाभ अधिकाधिक पात्र युवाओं तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर फाइलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए तथा पात्रता पूर्ण होने पर समयबद्ध रूप से अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है, अतः इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी संबंधित विभागों एवं बैंकों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

बैठक में उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के अधिकारीगण तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments