शाहजहांपुर।
राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम, शाहजहांपुर द्वारा निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण रविवार को मोहल्ला लोधीपुर वार्ड–3 स्थित सिटी पार्क के तीन पार्कों में किया गया। लोकार्पण माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम शाहजहांपुर, अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय माननीय पार्षद, नगर निगम के अधिकारी–कर्मचारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री खन्ना ने ओपन जिम की सुविधाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
क्षेत्रवासियों ने नगर निगम द्वारा कराए गए इस जनोपयोगी कार्य की सराहना करते हुए इसे युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि ओपन जिम से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि लोग नियमित व्यायाम के लिए भी प्रेरित होंगे।
0 Comments