जनपद – शाहजहाँपुर
सराहनीय कार्य | दिनांक : 10.01.2026
शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम एवं मिशन शक्ति फेज–5 अभियान के अंतर्गत थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया।
दिनांक 07.01.2026 को वादी द्वारा थाना सदर बाजार पर तहरीर दी गई कि आकाश उर्फ ओम पुत्र रामप्रकाश, निवासी लोधीपुर, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 012/2026 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 87/64(1) बीएनएस तथा धारा 3/4(1)/5(1)/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
दिनांक 10.01.2026 को थाना सदर बाजार पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे का वांछित अभियुक्त ओम गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता, वाई.के. सिंह अस्पताल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान से अभियुक्त को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम ओम गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता, निवासी लोधीपुर, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 19 वर्ष बताया।
अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय 13:40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। पीड़िता को सकुशल बरामद कर आवश्यक चिकित्सीय व विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
जनपद पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
0 Comments