Breaking News

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर जताया शोक

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

बरेली/शाहजहांपुर, 02 जनवरी।

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद बरेली की फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत विधायक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे अत्यंत दुःखद एवं अपूरणीय क्षति बताया।

श्री खन्ना ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि जनसेवा और राजनीतिक जगत के लिए भी बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल जनप्रिय नेता थे और उन्होंने सदैव जनकल्याण को सर्वोपरि रखा।

वित्त मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों, समर्थकों एवं अनुयायियों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments