शाहजहाँपुर, 02 जनवरी।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बिस्मिल सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित वादों की स्थिति, लेखपाल डायरी, मुख्य भूमि विवाद, फार्मर रजिस्ट्री, फसल क्रॉप सर्वे, विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग एवं आईजीआरएस की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने धारा 24, 38(2), 67, 116, 34 सहित अन्य धाराओं में लंबित वादों की समीक्षा करते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि 5 वर्ष, 1 वर्ष, 6 माह, 3 माह एवं 45 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों की नियमानुसार सुनवाई कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रतिदिन कम से कम एक घंटे अपने-अपने न्यायालय में बैठकर लंबित वादों का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठकर जनता दर्शन में आमजन की समस्याएं अनिवार्य रूप से सुनें। फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रत्येक लेखपाल 10-10, कृषि विभाग द्वारा 20-20 तथा पंचायत सहायकों द्वारा 5-5 फार्मर रजिस्ट्रेशन कराए जाएं, जिससे कार्य 80 प्रतिशत तक शीघ्र पूर्ण हो सके।
उन्होंने भूमि गाटा सर्वे का कार्य 5 जनवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों का शीघ्र सत्यापन कराने पर जोर दिया, ताकि पात्र व्यक्तियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments