Breaking News

पैदल गश्त के माध्यम से नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का किया गया व्यापक निरीक्षण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद – शाहजहाँपुर

दिनांक – 09 जनवरी 2026

आज दिनांक 09.01.2026 को  पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा थाना कोतवाली, थाना सदर बाजार एवं महिला थाना के पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया।

पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, प्रमुख मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थलों तथा संवेदनशील स्थानों का गहन भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस बल को विशेष रूप से सतर्कता एवं चौकसी बढ़ाने, सांय एवं रात्रिकालीन फुट पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस विजिबिलिटी बढ़ाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से क्षेत्र में सक्रिय पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने, संवेदनशील स्थलों पर डायल-112 वाहनों की तैनाती को मजबूत करने एवं त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें अपने क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वाहन की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।

नागरिकों को जागरूक करते हुए यह भी बताया गया कि पुलिस-जन सहभागिता के माध्यम से ही अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।



Post a Comment

0 Comments