Breaking News

दिव्यांग दंपतियों के लिए खुशखबरी: शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत जनपद के पात्र दिव्यांग दंपतियों से अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना उन दिव्यांग दंपतियों के लिए है जिनका विवाह वित्तीय वर्ष 2024-25 अथवा 2025-26 में संपन्न हुआ है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत दिव्यांग दंपतियों को प्रोत्साहन स्वरूप अनुदान राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। यदि वर दिव्यांग है तो ₹15,000, बधू दिव्यांग होने पर ₹20,000 तथा यदि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं तो ₹35,000 की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांग दंपत्ति योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आवेदक को दिव्यांगता दर्शाने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण पत्र, चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड, विवाह कार्ड, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता विवरण अपलोड करना अनिवार्य होगा।

ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट http://www.divyangjan.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 जनवरी 2026 तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के उपरांत उसकी हार्ड कॉपी आवश्यक अभिलेखों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कक्ष संख्या 104 में जमा करना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय समय में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments