Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिष्टाचार भेंट


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

नई दिल्ली।

आज नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच आपसी समन्वय, विकास योजनाओं की प्रगति तथा जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति, औद्योगिक निवेश, बुनियादी ढांचे के विस्तार, रोजगार सृजन तथा गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में चल रही योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर बल दिया और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों, नीतिगत विषयों तथा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय को और मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह शिष्टाचार भेंट उत्तर प्रदेश के समग्र विकास एवं सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments