शाहजहाँपुर।
थाना रोजा पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा से टक्कर और मारपीट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा संख्या 09/2026 में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी अंकित अवस्थी निवासी मोहल्ला नई वस्ती रेती, थाना रामचन्द्र मिशन ने थाना रोजा में तहरीर दी थी कि एक ई-रिक्शा चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई। विरोध करने पर आरोपितों ने वादी के साथ गाली-गलौज करते हुए चोटी खींचकर जान से मारने की नीयत से लात-घूंसों एवं डंडों से मारपीट की।
तहरीर के आधार पर थाना रोजा में दिनांक 05 जनवरी 2026 को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया और लगातार दबिश दी गई। इसी क्रम में दिनांक 06 जनवरी 2026 को लोधीपुर पुल के पास सड़क किनारे से तीन अभियुक्तों शाहरुख, राकिब और शहवाज को समय करीब 14:20 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक सतवीर सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार गौतम सहित थाना रोजा के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
0 Comments