शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 12 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दंपति का आपसी सहमति के आधार पर सफल निस्तारण किया गया और दोनों को सकुशल विदा किया गया।
परिवार परामर्श केंद्र में थाना सिंधौली से संबंधित एक दंपति के मामले की सुनवाई की गई। दंपति का विवाह लगभग छह वर्ष पूर्व हुआ था और पारिवारिक कारणों से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आवेदिका ने बताया कि उनके एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं तथा वह पिछले छह माह से अपने मायके में रह रही थीं। पति द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट करना एवं नियमित रूप से कार्य न करना विवाद का मुख्य कारण बताया गया।
परामर्श केंद्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर गहन काउंसलिंग की गई। प्रथम एवं द्वितीय पक्ष के बीच आपसी संवाद स्थापित कर समझाइश दी गई, जिसके उपरांत दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया और पुनः साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। समझौता संपन्न होने के बाद दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता शर्मा, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी बबीता देवी, आरक्षी साकेत सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण, संवेदनशील एवं सहमति के आधार पर समाधान कर परिवारों को पुनः एकजुट करना है, जिसमें लगातार सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
लखनऊ
0 Comments