नगर निगम शाहजहांपुर एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को वार्ड संख्या 46 तारीन टिकली में स्वच्छता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर स्वच्छता समिति का गठन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद लालू पुजारी एवं नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल से अर्बन कोऑर्डिनेटर परितोष मिश्र, सुपरवाइजर अजय कश्यप तथा एनीमेटर प्रिया सना सरोज, अंकित, प्रिया सना मुफीज सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की।
नगर आयुक्त एवं पार्षद द्वारा वार्ड में घर-घर जाकर नागरिकों को कूड़ा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है और नागरिकों की सहभागिता से ही स्वच्छ एवं सुंदर शहर का निर्माण संभव है।
इस पहल से वार्ड स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा लोग अपने घरों से ही कचरे का सही तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में नागरिकों से स्वच्छ शाहजहांपुर के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया गया।
0 Comments