Breaking News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बरेली मोड़ चौराहे पर जागरूकता अभियान, यातायात नियमों का पालन करने की अपील


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

उत्तर प्रदेश सरकार एवं यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को बरेली मोड़ चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा मित्रों के सहयोग से ई-रिक्शा चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा स्वयं एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात ने कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। नियमों का पालन कर न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित की जा सकती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपने की अपील की।

इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले “राहवीर” को सरकार द्वारा ₹25,000 की नकद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की जानकारी भी दी गई, जिससे लोग निसंकोच घायलों की मदद के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम में यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पाण्डेय, सड़क सुरक्षा मित्र श्री सूरज शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा।

Post a Comment

0 Comments