शाहजहाँपुर।
भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने एक सराहनीय पहल की है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित बैठक में ऊँ दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी की उपस्थिति में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित कर सहयोगी भूमिका निभाई जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पात्र दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाएं सोमवार के दिन रेडक्रॉस कार्यालय में अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर अपना नाम सूचीबद्ध कराएं, ताकि निर्धारित तिथि पर उन्हें कम्बल उपलब्ध कराए जा सकें। इसके साथ ही भविष्य में भी आवश्यकता के अनुसार रेडक्रॉस द्वारा सहयोगात्मक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि—
“रेडक्रॉस का उद्देश्य केवल राहत सामग्री उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को सशक्त बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और सम्मानजनक जीवन के अवसर उपलब्ध कराना भी है।”
बैठक में ऊँ दिव्यांगजन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दिव्यांग बालकृष्ण पांडेय, दिव्यांग रामसिंह, कोषाध्यक्ष नन्द किशोर मिश्रा, रवि कुमार, मुनीश कुमार वर्मा, ब्रजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती प्रेमलता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने सभी को सहयोग का आश्वासन देते हुए समाज के सक्षम नागरिकों से रेडक्रॉस की मानवीय गतिविधियों में सहयोग बनाए रखने की अपील की।
0 Comments