Breaking News

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम का कदम नगर आयुक्त ने लोधीपुर घाट व हनुमतधाम घाट का किया निरीक्षण, प्राकृतिक रिवर फ्रंट विकसित करने की योजना


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 08 जनवरी 2026।
“स्वच्छ शाहजहाँपुर–सुन्दर शाहजहाँपुर” के संकल्प को साकार करने की दिशा में नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने आज प्रातःकाल नगर क्षेत्र के लोधीपुर घाट एवं हनुमतधाम घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त 

 ने नदियों के उत्थान एवं पुनरुद्धार को प्राथमिकता देते हुए स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन किया तथा नदी तटों पर पौधारोपण के माध्यम से प्राकृतिक रिवर फ्रंट विकसित करने की योजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ हरित वातावरण विकसित करना नगर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

नगर आयुक्त द्वारा रिवर फ्रंट को विकसित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे नदी किनारों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि घाटों की नियमित सफाई, हरियाली बढ़ाने और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के अवसर पर नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने “मेरा शहर–मेरा घर” अभियान के अंतर्गत नगर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सहयोग का संकल्प लिया।



Post a Comment

0 Comments