शाहजहाँपुर।
ब्लॉक भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत चौढ़ेरा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत युवक मंगल दल चौढ़ेरा द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली चौढ़ेरा गांव से प्रारंभ होकर रिलायंस पावर कंपनी होते हुए हरदोई बाईपास तक निकाली गई, जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
रैली का शुभारंभ प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान सैकड़ों युवक-युवतियों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। रैली के माध्यम से लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा शराब या किसी भी प्रकार के नशे की स्थिति में वाहन न चलाने का संदेश दिया गया।
प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि गंभीर शारीरिक क्षति और जनहानि की भी संभावना रहती है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
इस अवसर पर युवक मंगल दल अध्यक्ष इन्द्रजीत लोधी, पीटीओ राम आसरे, थाना रामचन्द्र मिशन से उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र एवं महिला उपनिरीक्षक शैली, ग्राम प्रधान गीता देवी, उपाध्यक्ष किशन कुमार, आपदा मित्र आशीष कुमार सहित महिला मंगल दल की राधा, मानशी, सरिता, शिवानी, स्नेहा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का सफल प्रयास किया गया।
लखनऊ
0 Comments