Breaking News

संकल्प के बीज से फूटा शैक्षिक उन्नयन का अंकुर : स्वामी चिन्मयानंद


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

“वर्ष 1989 में जब मैंने शाहजहांपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अपने संकल्प को एक यात्रा का रूप दिया था, तब संसाधन सीमित थे और परिस्थितियां भी अनुकूल नहीं थीं, लेकिन निरंतर आगे बढ़ने का साहस और जनमानस की अपेक्षाएं मुझे प्रेरित करती रहीं।” यह भावपूर्ण उद्गार मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने व्यक्त किए।

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधी अध्यादेश को राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद से पूरे शिक्षा संकुल में हर्ष और गौरव का वातावरण बना हुआ है। इसी ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में संकुल की सभी संस्थाओं के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा स्वामी चिन्मयानंद को बधाई देने हेतु एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि वर्ष 2018 में जब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संकुल को विश्वविद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव रखा गया था, तब से लेकर आज तक की यात्रा अनेक अनुकूल–प्रतिकूल परिस्थितियों से होकर गुजरी है। यह ब्रह्मलीन स्वामी शुकदेवानंद जी की साधना और आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि यह संकल्प निरंतर ऊर्जा और साहस पाता रहा तथा सीमित साधनों के बावजूद आज महाविद्यालय विश्वविद्यालय के रूप में परिणत हो सका। उन्होंने इस नवीन यात्रा के साथ संकुल के प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी से आह्वान किया कि वे शाहजहांपुर को शैक्षिक क्षेत्र में भविष्य में विश्वपटल पर स्थापित करने का संकल्प लें।


प्रबंध समिति के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र ने इसे शाहजहांपुर के शैक्षिक भविष्य के लिए शुभ संकेत बताते हुए कहा कि भगवान भास्कर के उत्तरायण में आते ही संस्था का विश्वविद्यालय के रूप में उच्चीकृत होना अत्यंत मंगलकारी है।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद ने स्वामी जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और स्वागत भाषण दिया। डॉ. विकास खुराना, डॉ. श्रीकांत मिश्र एवं डॉ. आदर्श पांडेय द्वारा स्वामी जी को सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल के संचालन में संपन्न कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. जयशंकर ओझा ने किया। इस अवसर पर प्रो. आदित्य कुमार सिंह, प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. आलोक मिश्र, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संदीप अवस्थी, डॉ. मृदुल शुक्ला सहित दोनों संस्थाओं के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments