Breaking News

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ द्वारा पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का किया गया विस्तृत निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 09.01.2026 को  पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर  के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायाँ  द्वारा थाना पुवायाँ पुलिस बल के साथ कस्बा पुवायाँ क्षेत्र में संयुक्त रूप से पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का गहन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया।

पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, मुख्य मार्गों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर वर्तमान सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस बल को पूर्ण सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने तथा अपराध नियंत्रण हेतु सक्रिय पुलिसिंग अपनाने के निर्देश दिए गए।

 द्वारा थाना पुवायाँ पुलिस को नियमित एवं रात्रिकालीन गश्त को और अधिक सुदृढ़ रखने, सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की दृश्यता (विजिबिलिटी) बढ़ाने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने पर बल दिया गया।

पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें शांति एवं सौहार्द बनाए रखने, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा पुलिस-जन सहयोग के माध्यम से सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। नागरिकों को यह भी अवगत कराया गया कि कानून-व्यवस्था की मजबूती में आमजन की सक्रिय सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अंततः अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि जनपद पुलिस अपराध नियंत्रण, जन-सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, तथा इस प्रकार की पैदल गश्त एवं निगरानी गतिविधियाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।



Post a Comment

0 Comments