Breaking News

कचहरी परिसर में पुलिस ड्यूटी की सघन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 जनवरी 2026।

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा आज कचहरी परिसर में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी का निरीक्षण एवं चेकिंग की गई। इस दौरान न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के समय ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता, अनुशासन एवं कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया गया। साथ ही कचहरी परिसर में आमजन, अधिवक्तागण एवं वादकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किए गए सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लिया गया।

क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे पूर्ण सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने न्यायालय परिसर में प्रवेश एवं आवागमन पर विशेष ध्यान देने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए।


निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसामान्य की सुरक्षा, शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा सतत एवं प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments