Breaking News

एएसपी नगर ने DCRB का किया निरीक्षण, अभिलेखों व डेटा अद्यतन पर दिया जोर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 14 जनवरी 2026।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद की जिला अपराध रिकॉर्ड शाखा (DCRB) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाखा की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण एवं तकनीकी कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

एएसपी नगर ने निरीक्षण के दौरान पंजीयों एवं अभिलेखों की स्थिति, लंबित पत्रावलियों, वांछित अभियुक्तों, वारंटियों एवं हिस्ट्रीशीटर से संबंधित अद्यतन विवरणों का अवलोकन किया। इसके साथ ही साइबर शाखा की कार्यप्रगति, डेटा अपडेशन एवं सत्यापन, कार्यालय व्यवस्था तथा कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने शाखा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए तथा सभी प्रविष्टियों को शत-प्रतिशत अद्यतन रखा जाए। साथ ही लंबित कार्यों का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण करने पर विशेष बल दिया गया।

निरीक्षण के उपरांत DCRB की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित एवं संतोषजनक पाई गई। अधिकारियों ने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर प्रभावी निगरानी के लिए रिकॉर्ड शाखा की सुदृढ़ भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments