शाहजहांपुर, 08 जनवरी।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ईआरओ एवं एईआरओ अपने-अपने लॉगिन पासवर्ड सक्रिय कर तत्काल नोटिस जारी करने की कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई है, उनके संबंध में नोटिस जारी कर सुनवाई की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। यह कार्य बीएलओ के माध्यम से तीन दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि—
उन्होंने बताया कि जनपद में 23 लाख 18 हजार मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे, जिनमें से 18 लाख 11 हजार प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। शेष प्रपत्रों के लिए ही नोटिस जारी कर सुनवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुनवाई के समय यह सुनिश्चित किया जाए कि—
यदि माता-पिता में से कोई भारतीय नागरिक नहीं है, तो जन्म के समय के वैध पासपोर्ट एवं वीजा की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सभी अभिलेख स्वयं प्रमाणित (Self Attested) होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर—
आवश्यक सहायता के लिए मतदाता अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी। सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments