ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली मेरठ बृहस्पतिवार दिनांक 05 दिसंबर, 2024 से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डी.पी.आर.सी.)मेरठ में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल,मेरठ श्री मनीष कुमार जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी,बुलंदशहर डाo प्रीतम सिंह तथा वरिष्ठ प्रशिक्षक सेवानिवृत्ति जिला पंचायत राज अधिकारी श्री डीoपीo शर्मा,श्री पुष्पेंद्र सिंह शाक्यराज्य सलाहकार क्षमतावर्धन एवं गुणवत्ता पर्यवेक्षक, एन.आई.आर.डी.पी.आर.भारत सरकार,श्री चरणजीत वरिष्ठ फैकेल्टी जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर(डी.पी.आर.सी) मेरठ तथा डॉक्टर दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर(डी.पी.आर.सी) हापुड़ आदि उपस्थित रहे।
0 Comments