सच की आवाज वेब न्यूज
बंथरा | राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर के बंथरा क्षेत्र में परिवहन विभाग का बस स्टॉप सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। विभागीय दस्तावेजों में जिन कस्बों में स्टॉप को दर्शाया गया है। वहां पर स्टॉप का कोई नामोनिशान नहीं है। इतना ही नहीं यहां के स्थानीय लोगों को बस स्टॉप के बारे में कोई जानकारी तक नहीं है। एक ओर जहां विभाग के दस्तावेज स्टॉप होने का दावा करते हैं। वहीं पर लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे स्थित बंथरा में रोडवेज की बसों का सुनियोजित ठहराव न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यहां के लोगों को चलती बस में चढ़ने पर मजबूर हैं। वही विभाग की ओर से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जिसकी वजह से आमतौर पर बंथरा बाजार व हनुमान मंदिर चौराहे पर जाम की समस्या बनी रहती है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार यदि बस स्टॉप का निर्माण कराया जाता है। तो इससे रोजगार भी बढ़ेगा जब सवारियां उतारने और बैठाने के लिए बस रुकेगी तो यहां लोग भी एकत्रित होंगे ऐसे में तमाम छोटे दुकानदार इसका लाभ उठा पाएंगे वहीं पर कुछ अन्य लोगों का कहना है कि जब बस स्टॉप है तो बस क्यों नहीं रुकती अगर ऐसी जगह पर बस रुकना शुरू हो जाए तो लोगों का धक्कामार वाहनों से आने जाने का जोखिम खत्म हो जाएगा और लोग रोडवेज से सुरक्षित सफर कर सकेंगे।
0 Comments