जनपद मेरठ किठौर माछरा तशरीफ़ अली मंगलवार 28 जनवरी 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेरठ। की माछरा इकाई/ कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों से 260 अध्यापकों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष पद पर श्री दीपक तोमर को विजयी बनाया है। जबकि मंत्री पद पर श्री प्रेमचन्द को विजय बनाया है। चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10: बजे प्रारम्भ हुई तथा वोटिंग 12:बजे से प्रारंभ होकर शाम 4: बजे तक चली। जबकि मतों की गिनती 5: बजे शाम को हुई। बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सविता शर्मा व श्री दीपक तोमर उम्मीदवार थे। तथा मंत्री पद के लिए श्री प्रेमचंद व श्री जावेद अली रहे। वही दीपक तोमर को 180 मत मिले जबकि सविता शर्मा को 72 मत मिले वही मंत्री पद के लिए प्रेमचंद को भी 180 मत मिले तथा जावेद अली को 72 मत मिले हैं। इस प्रकार तोमर पैनल ने शर्मा पैनल को 108 मतों से पराजित किया वही ब्लॉक के अध्यापकों ने अध्यक्ष पद पर विजयी श्री दीपक तोमर व मंत्री पद पर श्री प्रेमचन्द का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी। जनपद मेरठ से निर्वाचन करने के लिए
नीरज चौधरी मंगल सिंह अमित चौहान निर्वाचन अधिकारी रहे।
इस दौरान रामकिशन पंकज रानी डाबरे वैष्णो देवी अक्षय शर्मा अमरजीत सिंह पिंटू कुमार अवनीश त्यागी चंद्रशेखर वीर बहादुर सिंह अनिल कुमार रवनीश कुमार सुमित शर्मा नीरज शर्मा अकबर हुसैन सुधीर कुमार मंजूलता अशोक कुमार इमरान अली अजय कुमार चांद मोहम्मद ओमपाल सिंह आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।
0 Comments