जनपद मेरठ। ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली बुधवार 8 जनवरी 2025 को संभागीय प्रशिक्षण केंद्र एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य कार्यालय में 26 जनवरी को होने वाले इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग के आयोजन के विषय में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ पी पी सिंह प्रधानाचार्य RHFWTC तथा एसीएमओ डॉ.विश्वास चौधरी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,डॉ.प्रवीण गौतम, डॉक्टर तरुण राजपूत प्रभारी सी.एच.सी ब्लॉक माछरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमे भाग लेंगी जिसमें एनएचएम वॉरियर,डॉक्टर 11,सी.एम.ओ 11 सी.एच.ओ 11,चार टीम में भाग लेंगे तथा लीग मैच 19 जनवरी को राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड में खेला जाएगा तथा 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा उसकी रणनीति बनाई गई बैठक में चारों टीमों के कप्तान तथा वाईस कप्तान उपस्थित रहे। इस दौरान इसरार अहमद,डॉ.अल्ताफ अली,डॉ. अब्दुल हकक,दीपक,अशोक CHO,केशव क्लर्क,अरविंद ARO,रामसनी आदि मौजूद रहे।
0 Comments